मेक्सिको में खराब मौसम की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 पैसेंजर जख्मी, दो की हालत गंभीर
मेक्सिको के दूरंगो शहर में खराब मौसम की वजह से मंगलवार रात एयरोमेक्सिको का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। 85 पैसेंजर जख्मी हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इसमें क्रू समेत 101 यात्री सवार थे। फ्लाइट एएम 2431 दूरंगो ग्वादालूपे विक्टोरिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजधानी मेक्सिको सिटी जा रही थी।
No comments:
Post a Comment